दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तालाब में मछलियों के मरने से झुलझूली गांव के लोगों में दहशत, मवेशियों और लोगों के बीमार होने का खतरा

दिल्ली के नजफगढ़ में ड्रेन में पिछले दिनों हुई मछलियों की मौत के बाद झुलझूली गांव के तालाब में भी मछलियों की मौत हो गयी थी जिसके बाद गांव के लोगों में दहशत है. यहां मवेशियों और लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है.

Death of fish in pond of Jhuljhuli village
Death of fish in pond of Jhuljhuli village

By

Published : Jul 10, 2022, 12:55 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के नजफगढ़ में ड्रेन में पिछले दिनों हुई मछलियों की मौत के बाद झुलझूली गांव के तालाब में भी मछलियों की मौत हो गयी थी जिसके बाद गांव के लोगों में दहशत है. यहां मवेशियों और लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है.

लोगों ने बताया कि काफ़ी संख्या में वहां के तालाब में भी मछलियां मरी पाई गई थीं, जिसे न तो अब तक हटाया गया है और न ही तालाब की सफाई करवाई गई है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तालाब में जहां तहां मछलियां मरी पड़ी हैं, जो अब सड़ने लगी हैं. इस वजह से तालाब का जहरीला जो चुका पानी और भी प्रदूषित हो गया है. लोगों का कहना है कि वो डर से मवेशियों को तालाब पर नहलाने या पानी पिलाने भी नहीं जा रहे हैं कि कहीं उस प्रदूषित-जहरीले पानी की वजह से उनके मवेशी बीमार ना पड़ जाएं. आवारा कुत्ते इस तालाब से पानी पी कर गांव में घूमते हैं, जिससे भी उन्हें गांव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.

तालाब में मछलियों के मरने से झुलझूली गांव के लोगों में दहशत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details