नई दिल्ली:दिल्ली के नजफगढ़ में ड्रेन में पिछले दिनों हुई मछलियों की मौत के बाद झुलझूली गांव के तालाब में भी मछलियों की मौत हो गयी थी जिसके बाद गांव के लोगों में दहशत है. यहां मवेशियों और लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है.
तालाब में मछलियों के मरने से झुलझूली गांव के लोगों में दहशत, मवेशियों और लोगों के बीमार होने का खतरा
दिल्ली के नजफगढ़ में ड्रेन में पिछले दिनों हुई मछलियों की मौत के बाद झुलझूली गांव के तालाब में भी मछलियों की मौत हो गयी थी जिसके बाद गांव के लोगों में दहशत है. यहां मवेशियों और लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है.
लोगों ने बताया कि काफ़ी संख्या में वहां के तालाब में भी मछलियां मरी पाई गई थीं, जिसे न तो अब तक हटाया गया है और न ही तालाब की सफाई करवाई गई है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तालाब में जहां तहां मछलियां मरी पड़ी हैं, जो अब सड़ने लगी हैं. इस वजह से तालाब का जहरीला जो चुका पानी और भी प्रदूषित हो गया है. लोगों का कहना है कि वो डर से मवेशियों को तालाब पर नहलाने या पानी पिलाने भी नहीं जा रहे हैं कि कहीं उस प्रदूषित-जहरीले पानी की वजह से उनके मवेशी बीमार ना पड़ जाएं. आवारा कुत्ते इस तालाब से पानी पी कर गांव में घूमते हैं, जिससे भी उन्हें गांव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप