दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: द्वारका में कार में मिली प्रॉपर्टी डीलर का शव, आत्महत्या की आशंका - मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया

दिल्ली के द्वारका सब्सिटी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की कार में लाश मिलने से सनसनी मच गई. शव के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है जिससे पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है .लेकिन वहीं शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए पुलिस पहले आत्महत्या और बाद में हत्या दोनों एंगल से जांच करेगी.

द्वारका में कार में मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश
द्वारका में कार में मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका सब्सिटी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा गोली मारकर खुदकुशी की आशंका जताई जा रही हैं. मामला द्वारका सेक्टर 8 में हुआ है. हालांकि पुलिस को शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान 31 साल के अंकित के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ द्वारका के पास गोयला डेयरी गांव में रहता था और प्रॉपर्टी डीलर का काम यहां करता था. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की एक गाड़ी में युवक को गोली लगी है. वह गाड़ी में ही मरा पाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक युवक गाड़ी के अंदर मृत पड़ा हुआ मिला. उसके सर से खून निकल रहा था. सर में गोली मारे जाने के पुलिस को निशान मिले. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें :Student Commits Suicide In Delhi: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए और जरूरी सबूत के लिए बुलाया.पुलिस टीम को छानबीन के दौरान ड्राइविंग सीट के पास एक पिस्टल भी मिली है. पुलिस को लग रहा है कि इस पिस्टल से गोली मारकर अंकित ने खुदकुशी की होगी. फॉरेंसिक टीम के द्वारा लिए गए सबूत से भी यह पता चल जाएगा की पिस्टल पर निशान अंकित के हैं या नहीं.

मृतक अंकित की बॉडी को हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. जहां उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और उसके बाद परिवार वालों को उसकी बॉडी सौंप दी जाएगी. इस मामले में पुलिस मृतक अंकित के फोन कॉल की डिटेल भी चेक कर रही है साथ ही वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :Ghaziabad: फैक्ट्री ठेकेदार के शोषण से तंग आकर युवती ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details