नई दिल्ली :उत्तरी बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार तड़के संदिग्ध हालत में सड़क पर एक युवक का शव मिला. जिसकी पहचान 33 साल के प्रवीण कुमार पोद्दार के रूप में हुई, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और परिवार के साथ बवाना इलाके में रहता था. मृतक की पत्नी और बच्चे अभी गांव गये हुए थ. इस घटना के बाद परिवार का आरोप है कि प्रवीण की हत्या की गई है. वहीं पुलिस एक्सीडेंट बताकर मामले की पड़ताल में जुटी है.
उत्तरी बाहरी जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के करीब 1 बजे अलीपुर थाना पुलिस को पल्ला बख्तावरपुर रोड पर बाइक सवार की हादसे में घायल होने की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि बाइक सवार की हादसे में ज्यादा खून बहने से मौत हो चुकी है. शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक आधार कार्ड और टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला. आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई. पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन से सिम निकाल कर अपने फोन में सिम डाला. फिर उसकी कांटेक्ट लिस्ट से कई नंबर पर फोन किया. जिसके बाद उसके भाई से संपर्क हो पाया.