नई दिल्ली:पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके के डिस्ट्रिक्ट पार्क में आज सुबह-सुबह ही एक शख्स की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. किसी ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसके आगे की छानबीन कर रही है.
वहीं इस मामले में डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्क के बीच में डेड बॉडी मिली है. उसके बॉडी पर जो चोट के निशान हैं जिससे लग रहा है कि शायद उसका एक्सीडेंट हुआ है. लेकिन पुलिस लोकल इंक्वायरी करके मामले का पता लगा रही है.