नई दिल्ली :बढ़ते तापमान को देखते हुए पेड़-पौधों को सूखने से बचाने के लिए डीडीए ने सड़क के किनारे और डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों में पानी डलवाने का काम शुरू करवाया है.जिससे ये हरे- भरे बने रहें.
सड़क के किनारे और डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों में पानी डलवा रहा डीडीए
गर्मी से बचाने की कोशिश
तस्वीर द्वारका सेक्टर 1 के के पास की है. जहां डीडीए कर्मचारी सड़कों के किनारे लगे पेड़-पौधों में पानी देते नजर आ रहे हैं. गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए इन्हें सूखने से बचाने के लिए समय- समय पर डीडीए द्वारा इसमें पानी डलवाया जाता है. जिससे सड़कों के आस-पास की हरियाली बनी रहे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत
छांव के साथ ऑक्सीजन भी देते हैं पेड़-पौधे
सड़कों के किनारे और बीच में लगे ये पेड़-पौधे ना केवल आस-पास के तापमान को कम करते हैं बल्कि छांव के साथ ऑक्सीजन भी देते हैं.
वैसे तो कोरोना के इस आपातकाल में लोगों से घरों में सुरक्षित रहने को कहा जा रहा है. लेकिन डीडीए ने इस दौरान भी अपनी डयूटी को समझते हुए पेड़-पौधों में पानी डलवाने का काम शुरू करवाया है.
ये भी पढ़ें: मोदीनगर: फीस माफ ना होने से नाराज अभिभावकों ने की स्कूल पर तालाबंदी