नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के निहाल विहार इलाके में सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ 5 बच्चों को रेस्क्यू करवाया. जिसमें 3 लड़किया और 2 लड़के हैं. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इन्हें प्लेसमेंट ऑफिस में रखा गया था. वहीं अभी किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. हालांकि पुलिस को बच्चों के बयान का इंतजार है.
DCW ने निहाल विहार से बच्चों का रेस्क्यू कराया, मामला दर्ज - nihal vihar children rescued
आउटर दिल्ली के निहाल विहार के चंदर विहार इलाके में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ एक फ्लैट पर छापेमारी की. जहां फ्लैट के अंदर से 5 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया.
रात में की छापेमारी
सोमवार देर रात आउटर दिल्ली के निहाल विहार के चंद्र विहार इलाके में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ एक फ्लैट पर छापेमारी की. जहां फ्लैट के अंदर से 5 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया. जिसकी जानकारी स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके दी. स्वाति मालीवाल ने बताया कि इन सभी बच्चों को प्लेसमेंट ऑफिस में रखा गया था. इन्हें उड़ीसा और उत्तर प्रदेश के इलाकों से यहां दिल्ली दिखाने के नाम पर लाया गया था. जिन्हें उनकी टीम ने रेस्क्यू कराया है. जिसमें 5 बच्चे नाबालिक मिले हैं. जिसमें 2 लड़के और 3 लड़किया हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि ये सभी किराए के फ्लैट में रहते थे. इन सब के साथ तीन बड़ी लड़कियां भी रहती थी. जिन्होंने इस फ्लैट को किराए पर लिया हुआ है.
पुलिस को भी है बच्चों के बयान का इंतजार
पुलिस के मुताबिक इस रेस्क्यू के बाद में अभी किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. जहां तीन बालिग लड़कियों में से एक ने ये फ्लैट किराए पर लिया हुआ है. इनके साथ रहने वाली दो लड़कियां आस-पास के इलाकों के घरों में काम करती हैं. वहीं बच्चों के संबंध में सबने इन्हें अपने परिवार और रिश्तेदारों का बताया है. फिलहाल पुलिस को इन सभी नाबालिग बच्चों के बयान का इंतजार है. जिसके बाद में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.