नई दिल्ली: उपनगरी द्वारका में लॉकडाउन के दौरान द्वारका पुलिस शुरू से ही जरूरतमंद लोगों की मदद और उन्हें खाना खिलाने का अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत द्वारका पुलिस कई एनजीओ के साथ मिलकर, अब तक लगभग 13 से 14 लाख लोगों को खाना खिला चुकी है. इस बात की जानकारी द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने दी.
डीसीपी ने हमारी टीम को दी जानकारी में बताया कि 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के तीनों चरणों में द्वारका पुलिस ने, जिले में 2 जगह कम्युनिटी किचन का आयोजन किया था. जिसमें से एक द्वारका डीसीपी ऑफिस और दूसरा नजफगढ़ पुलिस स्टेशन है. जिसमें लगभग 50 एनजीओ ने पुलिस से संपर्क कर, लगातार जरूरतमंदों को खाना खिलाए जा रहे अभियान में अपना योगदान दिया.
13-14 लाख लोगों को खिलाया खाना