दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सागरपुर गांधी मार्केट में DCP ने किया पैदल मार्च, चलाया चेंकिग अभियान - सागरपुर गांधी मार्किट दिवाली शॉपिंग

साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर थाने इलाके में आने वाले गांधी मार्केट में कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए डीसीपी लोगों के बीच पैदल मार्च करते हुए चेकिंग करने पहुंचे.

Sagarpur Gandhi Market
सागरपुर गांधी मार्किट

By

Published : Nov 14, 2020, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में दीपावली के मौके दिल्ली पुलिस मार्किट डीसीपी, एसीपी, SHO सहित पैदल मार्च करके लोगों को कोरोना बीमारी से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करने में लगे हैं. वहीं साउथ वेस्ट डीसीपी ने सागरपुर गांधी मार्किट में पैदल मार्च करके निरीक्षण किया, साथ ही सख्त संदेश दिया कि दिवाली पर कोई बच्चा पटाखे जलाते हुए पकड़ा जाता है, तो तुरन्त माता-पिता पर FIR होगी.

सागरपुर गांधी मार्किट में DCP का पैदल मार्च

इंगित प्रताप सिंह डीसीपी ने ईटीवी भारत को बताया कि SHO सूबे सिंह सागरपुर अपनी टीम के साथ मार्किट में लगातार दुकानदारों और ग्रहकों को कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए अपील कर रहे हैं.

दुकानदारों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपनी दुकान के बाहर ऊंचाई पर सामान नहीं लगाएगा. जमीन पर ही रक कर अपना सामान बेचें. साथ ही दिल्ली की जनता से अपील की है दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना योगदान दें.

माता पिता रखे विशेष ध्यान

दीपावली के खास मौके पर सागरपुर थाने के एसीपी दलीप सिंह गांधी मार्किट में अपनी पूरी नजर बना हुए हैं. बड़ी संख्या में लोग मार्किट में खरीददारी करने आते हैं. दलीप सिंह एसीपी ने बताया कि पूरी सुरक्षा के बीच लोगो को कोविड-19 नियमों को जानकारी दे रहे है लोग भीड़ भाड़ से बचे कोरोना वायरस बीमारी से दूरी बनाये रखे साथ ही प्रदूषण फैलाने से भी बचे दोनो बीमारी ही खतरनाक है.

कोई भी बच्चा पटाखे ने जलाये अगर कोई पटाखे जलाते हुऐ पकड़ा गया तुरन्त FIR दर्ज होगी दीपावली खुशियों के साथ मनाएं. इस पैदल मार्च में SHO सूबे सिंह सागरपुर, गांधी मार्किट बीट ऑफिसर निहाल सिंह, गांधी मार्किट प्रधान विकास कुमार, रवि गुप्ता सहित दुकानदार मौजूद हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details