दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को डीसीपी ने किया मोटिवेट - विशाखा यादव

द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय में युवा आईएएस, आईपीएस अधिकारियों व सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया. सेशन के दौरान यूपीएससी 2020 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को डीसीपी एंटो अल्फोंस ने मोटिवेट किया.

dcp anto alphonse motivated upsc candidates
द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय

By

Published : Aug 15, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय में युवा आईएएस, आईपीएस अधिकारियों व सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस द्वारा की गई.

सेशन के दौरान दिल्ली पुलिस में कार्यरत कर्मी या फिर उनके बच्चे जो यूपीएससी 2020 की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस द्वारा मोटिवेट और गाइड किया गया. वहीं द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा द्वारा भी उम्मीदवारों को सलाह दी गई.

द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय में इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन

इसके अलावा हाल ही में बने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों द्वारा भी यूपीएससी के उम्मीदवारों को गाइड किया गया. बताया गया कि वह लोग यूपीएससी एग्जाम में सफल होने के लिए किस तरह शेड्यूल बना कर अपनी पढ़ाई करें.

विशाखा यादव भी हुईं शामिल

इस दौरान यूपीएससी 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया छठवीं रैंक पाने वाली विशाखा यादव, 33 वीं रैंक पाने वाली नवनीत मान, सीएसआर में कार्यरत आईपीएस दीपिका, सीएससी में कार्यरत आईपीएस अपूर्व चौहान, सीएसटी में कार्यरत आईपीएस शिवेंदु भूषण शामिल हुए. सेशन के अंत में द्वारका डीसीपी द्वारा एक पीपी प्रेजेंटेशन के जरिए उम्मीदवारों को इस एग्जाम का महत्व और इससे जुड़ी मेहनत और लग्न के बारे में बारे में भी बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details