दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD के सामने फंड की समस्या, बकाया रिलीज ना होने के कारण द्वारका में रुके काम - एमसीडी फंड बकाया

मटियाला विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के नेता सतेंद्र सोलंकी ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये का बकाया रिलीज नहीं किया जा रहा है. इस वजह से एमसीडी के सामने फंड की समस्या उत्पन्न हो रही है.

drains and footpath damaged in dwarka
द्वारका में रुका विकास कार्य.

By

Published : Dec 24, 2020, 5:15 PM IST

नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार द्वारा एमसीडी के 13000 करोड रुपये न दिए जाने के कारण कई विकास कार्य रुका हुआ है. कुछ ऐसा ही हाल द्वारका सेक्टर 3 के वर्धमान मार्केट के पास देखने को मिला, जहां फुटपाथ और सड़क की स्थिति दयनीय हो चुकी है, लेकिन एमसीडी के पास इसे ठीक करवाने के लिए फंड नहीं है.

द्वारका में रुका विकास कार्य.

वर्धमान मार्केट के पास स्थित जेजे कॉलोनी में, जहां एक तरफ फुटपाथ टूटे हुए हैं, तो दूसरी तरफ नालों में साफ सफाई ना होने की वजह से पानी की जगह केवल घास और पत्थर नजर आ रही हैं. इस वजह से रोजाना यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है.

मरम्मत करवाने के लिए फंड की कमी

इस बारे में मटियाला विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष सतेंद्र सोलंकी ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये का बकाया रिलीज नहीं किया जा रहा है. इस वजह से एमसीडी के पास कई जगहों पर मरम्मत कार्य करवाने के लिए फंड की कमी की समस्या सामने आ रही है.

यह भी पढ़ेंः-डीडीए मीटिंग: मेंबर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सड़कों पर हुए अतिक्रमण का मुद्दा उठाया

'13000 करोड़ रुपये रिलीज करे दिल्ली सरकार'

उन्होंने कहा किदिल्ली सरकार से गुजारिश है कि वह जल्द से जल्द एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये की राशि रिलीज करें, ताकि एमसीडी अपना दायित्व और कर्तव्य निभाते हुए टूटे हुए सड़कों और नालियों की मरम्मत करवाएं. ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details