नई दिल्ली:डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने चोरी और स्नेचिंग के मामले का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छापा मारकर साइबर सेल की मदद से 30 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि थाना इलाकों से चुराए गए और छीने गए मोबाइल फोन को लेकर अलग-अलग थाना की टीम लगातार टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रैक करके मोबाइल को रिकवर कर रही है. उसे इस्तेमाल करने वाले लोगों की पहचान कर रही है.
डाबड़ी पुलिस टीम का उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छापा, 30 मोबाइल बरामद - डबरी पुलिस काअच्छा काम
डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने चोरी और स्नेचिंग के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छापा मारकर साइबर सेल की मदद से 30 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
चुराए गए और छीने गए मोबाइल फोन बरामद
UP और Uttarakhand में इस्तेमाल हो रहे थे मोबाइल
इसी सिलसिले में एसीपी अनिल दुरेजा, एसएचओ हेमन्त कुमार की देखरेख में ट्रेनी एसआई राहुल मलिक, हेड कांस्टेबल हरनाम सिंह और कांस्टेबल संदीप की टीम ने चोरी हुए फोन के बारे में साइबर सेल की मदद से पता लगाया. यह मोबाइल फोन UP और Uttarakhand में चल रहे हैं. पुलिस की टीम UP और Uttarakhand गई और वहां से 30 मोबाइल फोन को बरामद किया. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.