नई दिल्ली:पूरे देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन एहतियात बरत रहा है. इसी बीच दिल्ली के डाबड़ी थाने के एसएचओ हेमंत कुमार रात में भी लोगों को लॉकडाउन के बढ़ने को लेकर जागरूक करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को घर से बाहर न निकलने के भी निर्देश दिए.
लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे SHO
जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले
डाबड़ी एसएसओ ने अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को लॉकडाउन बढ़ने को लेकर बताते हुए ये निर्देश दिए की जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर आए और घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं.
दुकानदारों को भी समझाया
इसके अलावा उन्होंने दुकानदारों को भी समझाया कि वह लोग चोरी छुपे भी अपनी दुकान ना खोलें. क्योंकि उनके ऐसा करने से सामान खरीदने वाले लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. जिससे वायरस फैलने का खतरा पैदा हो जाता है.
अपने क्षेत्र को सुरक्षित रख रही पुलिस
लोगों को समझाते हुए एसएचओ हेमंत कुमार ने यह भी बताया कि हर थाने के पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ताकि उनके क्षेत्र में रह रहे लोग सुरक्षित रह सकें.
अन्य लोग भी रहेंगे सुरक्षित
एसएचओ हेमंत कुमार ने लोगों को यह भी बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए हमें खुद की सुरक्षा करना आवश्यक है. ऐसा करने से हम खुद तो सुरक्षित रखेंगे ही और साथ ही अन्य लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे.