नई दिल्लीः कोरोना काल में लोगों को बचाने के लिए सरकार ने विभिन्न तरह के नियम और निर्देश लागू किए हैं. इन्हीं निर्देशों और नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन पर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है.
रात में डाबड़ी पुलिस ने की कार्रवाई इसी क्रम में द्वारका जिले के डाबड़ी पुलिस टीम ने रात के समय सीतापुरी इलाके में पिकेट चेकिंग के दौरान 9 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका कोविड चालान काटा है. पुलिस के अनुसार उन्हें डीसीपी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करेगा उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा.
दूसरी बार में 1000 का कटेगा चालान
जिसमें की पहली बार नियम का उल्लंघन करने पर 500 रुपए और दूसरी बार उल्लंघन करने पर 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. चालान काटने वाले पुलिस कर्मियों का कहना है कि जिन 9 लोगों का चालान काटा है, वह रात में भी बिना वजह सड़कों पर घूम रहे थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसी जरूरी बातों को दरकिनार कर मौज मस्ती कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार यह चालान ज्यादातर उन लोगों पर किया जा रहा है, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, पब्लिक प्लेस में थूक रहे हैं, सार्वजनिक स्थानों पर गुटका, पान, तंबाकू खा रहे हैं या फिर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं.