दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीतापुरीः डाबड़ी पुलिस ने काटा 9 लोगों का कोविड चालान - डाबड़ी पुलिस

द्वारका जिले के डाबड़ी पुलिस टीम ने 9 लोगों का कोविड चालान काटा है. ये लोग रात में भी बिना वजह सड़कों पर घूम रहे थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को भी दरकिनार कर मौज मस्ती कर रहे थे.

abri police cut 9 people covid challan due to violation of lockdown rule
डाबड़ी पुलिस कोविड चालान

By

Published : Jun 18, 2020, 10:37 AM IST

नई दिल्लीः कोरोना काल में लोगों को बचाने के लिए सरकार ने विभिन्न तरह के नियम और निर्देश लागू किए हैं. इन्हीं निर्देशों और नियमों का पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन पर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है.

रात में डाबड़ी पुलिस ने की कार्रवाई

इसी क्रम में द्वारका जिले के डाबड़ी पुलिस टीम ने रात के समय सीतापुरी इलाके में पिकेट चेकिंग के दौरान 9 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका कोविड चालान काटा है. पुलिस के अनुसार उन्हें डीसीपी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करेगा उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा.

दूसरी बार में 1000 का कटेगा चालान

जिसमें की पहली बार नियम का उल्लंघन करने पर 500 रुपए और दूसरी बार उल्लंघन करने पर 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. चालान काटने वाले पुलिस कर्मियों का कहना है कि जिन 9 लोगों का चालान काटा है, वह रात में भी बिना वजह सड़कों पर घूम रहे थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसी जरूरी बातों को दरकिनार कर मौज मस्ती कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार यह चालान ज्यादातर उन लोगों पर किया जा रहा है, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, पब्लिक प्लेस में थूक रहे हैं, सार्वजनिक स्थानों पर गुटका, पान, तंबाकू खा रहे हैं या फिर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details