दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के तीसरे चरण को लेकर पुलिस देर रात तक कर रही अनाउंसमेंट - डाबड़ी थाने की पुलिस लॉकडाउन

लॉकडाउन के बीच डाबड़ी थाने की पुलिस टीम देर रात तक अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. पुलिस लोगों को बता रही हैं कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी आम लोगों को पहले की तरह कोई भी छूट नहीं दी गई है. साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया.

dabri police aware people through announcement
पुलिस देर रात तक कर रही अनाउंसमेंट

By

Published : May 4, 2020, 3:02 PM IST

नई दिल्ली:देश मेंलॉकडाउन के 17 मई तक बढ़ने को लेकर डाबड़ी थाने की पुलिस टीम देर रात तक अनाउंसमेंट कर लोगों को जानकारी दे रही है. इसके साथ-साथ पुलिस टीम आम लोगों को यह भी बता रही है कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी आम लोगों को पहले की तरह कोई भी छूट नहीं दी गई है.

पुलिस देर रात तक कर रही अनाउंसमेंट


आप देख सकते है कि किस तरह डाबड़ी थाने के पुलिसकर्मी एसएचओ हेमंत कुमार के निर्देश पर लोगों को जागरुक करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दुकानदारों को अनाउंसमेंट करते हुए पुलिसकर्मी ने बताया की सिर्फ किराने की दुकान खोली जाएंगी.

जिस पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की पूरी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी और अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो इसके लिए पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई भी कर सकती है.



मास्क लगाने पर जोर

इस दौरान पुलिसकर्मी माइक के जरिए लोगों को यह भी बता रहे हैं कि दिल्ली शहर रेड जोन घोषित हो चुका है. इसलिए कोई भी लोग अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.

नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए और मास्क पहनने के लिए भी सलाह भी दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details