दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाबड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े 2 सट्टेबाज, एक पर पहले से दर्ज हैं 4 मामले - सट्टेबाज गिरफ्तार डाबड़ी

डाबड़ी थाना एसएचओ की देखरेख में कॉन्स्टेबल जयकिशन, महावीर एनक्लेव पार्ट 2 में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि गली के कोने में 2 लोग एक पेपर पर कुछ नंबर लिखकर बैटिंग कर रहे थे. जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

Dabri police
डाबड़ी पुलिस

By

Published : Dec 19, 2020, 4:14 PM IST

नई दिल्ली:डाबड़ी थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 2 सट्टेबाजों को पकड़ा है. जिनकी पहचान प्रिंस और रमेश शर्मा के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने 850 कार्बन पेपर और दो राइटिंग पैड भी बरामद किए हैं.

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार डाबड़ी थाना एसएचओ की देखरेख में कॉन्स्टेबल जयकिशन महावीर एनक्लेव पार्ट 2 में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि गली के कोने में 2 लोग एक पेपर पर कुछ नंबर लिखकर बैटिंग कर रहे थे.

कॉन्स्टेबल जय किशन ने तुरंत हेड कॉन्स्टेबल बहादुर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दोनों ने मौके से आरोपी प्रिंस और रमेश को पकड़ा लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रिंस पर गैंबलिंग एक्ट के पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं, जबकि रमेश पर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details