नई दिल्ली: डाबड़ी पुलिस (Dabri Police) ने ऑटो लिफ्टिंग (auto lifting) के मामलों के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने एक बाइक और निशानदेही पर 2 स्कूटी बरामद की है.
पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार किया. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार डाबड़ी पुलिस(Dabri Police) के एसआई सुंदर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और उनकी टीम ने एक ऑटो लिफ्टर( auto lifter) को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान डाबड़ी के एमडी रेहान के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक और उसकी निशानदेही पर 2 स्कूटी सहित कुल 3 टू व्हीलर बरामद किया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें-राजा पार्क थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को पकड़ा
पुलिस को सूत्रों से आरोपी के राजपुरी सर्विस रोड की तरफ आने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजपुरी के पास ट्रैप लगा कर बाइक सवार आरोपी को रोका. हालांकि इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें-सुल्तानपुरीः 37 वाहन के साथ ऑटो लिफ्टर गिरोह के सरगना समेत 4 को किया गिरफ्तार
पुलिस को ई बीट से जांच में बाइक के डाबड़ी इलाके से चोरी होने का पता चला. पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 2 स्कूटी बरामद की है. स्कूटी जनकपुरी और कीर्ति नगर इलाके से चुराई गई थी. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-रोहिणी सेक्टर 11 में महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, CCTV कैमरे में कैद वारदात