नई दिल्लीः डाबड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान ने दम घुटने से बेहोश हुए एक पैसेंजर को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. पीड़ित यात्री की पहचान सत्यनारायण के रूप में हुई है. जिन्हें घुटन होने कारण सांस आना बंद हो गई थी. जिसके कारण वह जमीन पर बेहोश हो कर गिर गए थे.
सीआईएसफ प्रवक्ता के अनुसार पीड़ित यात्री सत्यनारायण जैसे सिक्योरिटी चेकिंग करने के बाद प्लेटफार्म की ओर जा रहे थे. अचानक वह बेहोश होकर गिर गए. उन्हें गिरता देख तुरंत मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल विकास तुरंत उनके पास पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि यात्री सत्यनारायण को सांस आनी बंद हो गई है.