नई दिल्ली:द्वारका जिला के डाबड़ी और बिंदापुर थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन लोगों के पास यह मोबाइल बरामद हुए उनकी पहचान गोपाल कुमार और कादिर के रूप में हुई है.
पुलिस ने बरामद किए चोरी के 2 मोबाइल फोन सीडीआर एनालिसिस की मदद से ट्रेस की गई लोकेशन
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पहले मामले में हेड कांस्टेबल जगमोहन सिंह और दूसरे मामले में हेड कॉन्स्टेबल राज सिंह और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से यह दोनों मोबाइल फोन बरामद किए.
उत्तम नगर के सुभाष पार्क से चोरी हुआ था एक मोबाइल
उत्तम नगर के सुभाष पार्क इलाके के रहने वाले मनोज कुमार ने अपने घर की खिड़की से मोबाइल चोरी होने का मामला डाबड़ी थाना में दर्ज करवाया था, जिसके बाद डाबड़ी थाना एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल जगमोहन सिंह ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और उसे बरामद कर लिया.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: 'स्ट्रे डॉग्स ग्रीन हाउस' की अनोखी पहल, अब बेजुबानों से नहीं होगी बेरुखी
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
दूसरे मामले में बिंदापुर थाना एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल राज सिंह और कांस्टेबल सुमित की टीम चोरी के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी ने उन्हें लोकेशन ट्रेस करने में सफलता मिली और चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.