नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य जाने के लिए परेशान हो रहे प्रवासी मजदूरों को सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाकर बहुत राहत की सांस दी है. लेकिन ऐसे में कई लोग जानकारी के अभाव में लगातार उन जगह पर पहुंच रहे हैं, जहां से लोगों को बसों में बैठाकर रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है. हालांकि, चेकिंग और वेरिफिकेशन के बाद पुलिस के जरिए उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है. जिसके कारण वे लोग दुखी हो रहे हैं, ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए डाबड़ी पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रही है.
यह अनाउंसमेंट पुलिस डाबड़ी के मधुर विहार, भारत विहार, जेजे कॉलोनी और चाणक्य पैलेस, सीतापुरी रोड आदि पर कर रही है. क्योंकि यहां काफी संख्या में गरीब और प्रवासी मजदूर रहते हैं. पुलिस ने अनुसार वह लगातार इलाकों में अनाउंमेंट करवाकर लोगों को जागरूक कर सकती है. जिसके बाद वह लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा कर आराम से घर जा सकते हैं.
जरूरत पर करें पुलिस को संपर्क