दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: साइबर सेल की टीम ने चोरी के 4 मोबाइल किए बरामद - द्वारका में अपराध पर लगाम

साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में पुलिस की साइबर सेल ने चोरी के चार मोबाइल बरामद किए हैं. ये चारों मोबाइल अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुए थे. साइबर सेल लोकेशन ट्रेस कर अपराधियों तक पहुंची.

cyber ​​cell team recovered 4 stolen mobiles in delhi
साइबर सेल की टीम ने चोरी के 4 मोबाइल किए बरामद

By

Published : Dec 9, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:15 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिला के साइबर सेल की टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से अलग-अलग थाना इलाके से चोरी हुए चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

द्वारका में पुलिस ने चार मोबाइल बरामद किए
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से की गई लोकेशन ट्रेसडीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, द्वारका जिला की साइबर सेल पिछले कुछ समय से अलग-अलग पुलिस स्टेशन की टीम के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है. जिसमें कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से उन इलाकों से चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जाती है और फिर उसे बरामद किया जाता है. इसी कड़ी में इस्पेक्टर महेंद्र मिश्रा की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल पुलिस की मदद से चोरी हुए चार मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें बरामद किया है.अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी हुए थे मोबाइलयह मोबाइल फोन डाबड़ी, बिंदापुर और उत्तम नगर थाना इलाके से चोरी हुए थे जिसके बाद साइबर सेल द्वारा संबंधित थानों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Dec 16, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details