दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेद्दाह से IGI एयरपोर्ट गोल्ड लेकर पहुंचा 32 गोल्ड बेंगल बरामद, कीमत 59 लाख - इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार

इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह साउदी अरब के एक शहर जेद्दाह से 32 गोल्ड बेंगल लेकर पहुंचा था. जिसकी कीमत बाजार में करीब 59 लाख रुपये आंकी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार
इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2022, 3:20 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 59 लाख रुपये के सोने की चूड़ियों को बरामद किया है. जिसे तस्करी कर जेद्दाह से दिल्ली तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम की टीम ने एक हवाई यात्री को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 1260 ग्राम प्योर गोल्ड की चूड़ियां बरामद की गई है.

एडिशनल कमिश्नर कस्टम के अनुसार जेद्दाह से दिल्ली पहुंचे एक हवाई यात्री को रुट प्रोफाइलिंग के आधार पर कस्टम की टीम ने टर्मिनल 3 पर जांच के लिए रोका. जब उसकी तलाशी ली गई तो कस्टम की टीम को उसके पास से 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के 32 चूड़ियां मिली. जिसका कुल वजन 1260 ग्राम है और इसकी कीमत लगभग 59 लाख रुपये आंकी जा रही है.


ये भी पढ़ें:30 साल की महिला निकली ड्रग्स तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार


कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद गोल्ड को जब्त कर लिया और सेक्शन 104 का उल्लंघन करने के मामले में आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी का बयान दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details