नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने अल्माटी से दिल्ली आई महिला यात्री को 673 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है.
IGI एयरपोर्ट पर करीब 24 लाख की ज्वेलरी के साथ विदेशी महिला अरेस्ट - एडिशनल कमिश्नर जयंत सहाय
IGI एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने अल्माटी से दिल्ली आई महिला यात्री को 673 ग्राम सोने की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद हुई ज्वेलरी की कीमत 23 लाख 64 हजार बताई जा रही है.
पकड़ी गई 23 लाख 64 हजार की ज्वेलरी
चेकिंग में महिला पर हुआ शक
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर जयंत सहाय के मुताबिक महिला के ग्रीन चैनल पास करने पर अधिकारियों को शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने महिला और उसके सामान की जांच की. जांच में महिला के पास 673 ग्राम सोने की कई ज्वेलरी बरामद हुई.
जब्त की गई 673 ग्राम सोने की ज्वेलरी
कस्टम के मुताबिक बरामद हुई ज्वेलरी की कीमत 23 लाख 64 हजार है. कस्टम ने बरामद हुई ज्वेलरी को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है