दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टॉय शेप स्पीकर में छुपा कर ला रहे थे सोने के 7 बार, 2 अरेस्ट - दिल्ली क्राइम

आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर दो यात्री टॉय शेप स्पीकर में छुपाकर अवैध रूप से सोने लेकर जेद्दाह से दिल्ली आए थे. दोनों को कस्टम एक्ट के सेक्शन-104 के तहत अरेस्ट कर लिया गया है.

Custom arrested 2 at igi t3
सोने की तस्करी

By

Published : Jan 10, 2020, 9:08 AM IST

नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने जेद्दाह से दिल्ली आए 2 यात्रियों को एक किलो 198 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

टॉय शेप स्पीकर में छुपा कर ला रहे थे सोने के 7 बार

ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर जयंत सहाय के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों यात्री जेद्दाह से दिल्ली आए थे. एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान इनके ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इनपर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों यात्रियों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दोनों यात्रियों के पास से मिले टॉय शेप स्पीकर से सात गोल्ड बार बरामद किए. जिनका कुल वजन 1198 ग्राम था और कीमत 42 लाख 8 हजार थी.

एक आरोपी पहले भी कर चुका है स्मगलिंग
पूछताछ में एक यात्री ने बताया कि वो पहले भी 300 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर चुका है. कस्टम एक्ट के सेक्शन-104 के तहत दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि बरामद किए गए सोने को सेक्शन-110 के तहत जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details