नई दिल्ली:सरकार के जरिए लागू अनलॉक-1 में काफी रियायतें दी गई हैं. इस छूट के कारण ही वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित दिल्ली की सबसे बड़ी सेकेंड हैंड गाड़ियों की मार्केट में फिर से रौनक देखने को मिल रही है. जिसके बाद कार डीलरों ने फिर से गाड़ियों की साफ-सफाई कर उनके ऊपर सेल का टैग लगा दिया है.
सेकेंड हैंड कार मार्केट में दोबारा लौटी चहल-पहल कार डीलर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लोकेश मुंजाल ने बताया कि अनलॉक लागू होने के बाद से अब मार्केट में गाड़ियां खरीदने के लिए ग्राहक भी आने शुरू हो गए हैं. लोकेश मुंजाल के अनुसार इस दौरान राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसके कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से कतरा रहे है. इसलिए लोग ऐसे समय में अपनी गाड़ी से आना-जाना करना ज्यादा सुरक्षित समझ रहे है.लोकेश ने बताया कि इस समय मार्केट में आने वाले ग्राहक यह सोचकर आ रहे हैं कि सरकार ने इस दौरान लोन दरों को भी काफी सस्ता कर दिया है. वहीं इस समय कारों को जल्दी बेचने के चक्कर में कार डीलर भी सस्ती कीमत पर कार बेचने के लिए तैयार है.वही मार्केट में आए एक ग्राहक ने बताया कि उनके अनुसार अपनी गाड़ी में जाना इस वक्त सबसे ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि दिल्ली में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण उसके कहीं भी होने की संभावना भी काफी बढ़ गई है इसलिए बाहर की सेवाओं का इस्तेमाल करना खुद के लिए खतरा पैदा कर सकता है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना और खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपनी गाड़ी से आना-जाना करना ही एक सुरक्षित विकल्प है.