नई दिल्ली: तमाम कोशिशों के बावजूद एयरपोर्ट पर विदेशों से सोना तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे ही सोना तस्करों को एयरपोर्ट कस्टम की टीम लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. कस्टम की इंटेलिजेंस और सूझबूझ से लगातार तस्कर पकड़े जा रहे हैं और जेल भी भेजे जा रहे हैं. ऐसे ही मामलों का खुलासा करते हुए आईजीआई एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport Delhi) पर तैनात कस्टम की टीम ने 24 घंटे में 4 हवाई यात्रियों को पकड़ा (Custom recovered 4 crore gold at IGI Airport Delhi) है. इनके पास से 4 करोड़ की गोल्ड बरामद (Custom recovered 4 crore gold in 24 hours) की गई है, जिसका वजन 8 किलोग्राम से अधिक बताया जा रहा है.
कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस गोल्ड को पानी के जैट स्प्रिंग मशीन को काटकर निकाला गया, जिसे छुपाकर उसके अंदर इनबिल्ट किया गया था. साथ ही सिलेंडर के रूप में सोना को मशीन के पुर्जे में छिपाकर लाया गया था. इस मामले में कस्टम की टीम ने सोना को जप्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में कर रही है.