नई दिल्लीः देश में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच विदेशों से काफी मदद मिल रही है. लगातार ऑक्सीजन सिलेंडरों और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन टैंकर आदि अलग-अलग देशों से इंडिया भेजे जा रहे हैं. वहीं विदेशों से आए हुए ये जीवन रक्षक मशीन और सामानों को तुरंत क्लीयरेंस कराने के लिए कस्टम की टीम भी अलग-अलग पोर्ट पर तैनात है.
भयावह स्थिति को देखते हुए स्टम विभाग की टीम तुरंत इन सामानों को क्लीयरेंस कर रही है. कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर ऑक्सीजन टैंकर और सिलेंडर की इंपोर्टेड खेप पहुंची है, जिसे इंडियन रेड क्रॉस द्वारा कुवैत से मंगाया गया था.