नई दिल्ली:छावला थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो चाकू लेकर वारदात को अंजाम देने के नियत से घूम रहा था. आरोपी की पहचान प्रवीण कुकू के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस टीम ने एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार इस बदमाश पर पहले से आर्म्स एक्ट, चोरी और लूटपाट के 5 मामले दर्ज हैं.
छावला: अपराध की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - प्रवीण कुकू छावला
दक्षिणी पश्चिमी जिले की छावला पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो चाकू लेकर वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी पर पहले से आर्म्स एक्ट, चोरी और लूटपाट के 5 मामले दर्ज हैं.
![छावला: अपराध की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार crook-arrested-by-chhawala-police-delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9559910-458-9559910-1605526803235.jpg)
बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार.
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा
एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार त्योहारों के बीच लोगों को कोई परेशानी न हो और उनके साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना न हो, इसके लिए छावला पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. इसी कड़ी में छावला पुलिस ने दीनपुर स्थित मानसरोवर पार्क के पास प्रवीण कुक्कू नाम के अपराधी को पकड़ा है, जो बटनदार चाकू लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर आगे की जानकारी जुटा रही है.