नई दिल्ली:बीएसएफ और एनआईए कोलकाता के जवानों ने मालदा (पश्चिम बंगाल) के कालियाचक स्थित गांव मोजामपुर में एक संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत, टीम ने एनआईए के वारंटी अपराधी अलादु उर्फ माथुर शेख को गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि 16 सितंबर 2019 को डीआरआई मालदा ने पीलीभीत (यूपी) के आसिम सरकार को मालदा के स्टेशन रोड झालझलिया से गिरफ्तार किया था और इसके पास से करीब दो लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें-GAIL के मार्केटिंग डायरेक्टर समेत पांच लोगों को CBI ने किया गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आसिम सरकार ने अलाडू को फेक इंडियन करेंसी नोट के अवैध काम में अपना सहयोगी बताया था. तभी से अलाडु एनआईए की आपराधिक सूची में शामिल था. शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे फेक इंडियन करेंसी नोट को आगे वितरण के लिए कमीशन के रूप में प्रति एक लाख पर पांच हजार रुपये मिलते थे. गिरफ्तार आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बीएसएफ ने एनआईए अधिकारियों को सौंप दिया है.