दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिंदापुर पुलिस की गिरफ्त आया में डेढ़ साल से तड़ीपार बदमाश - बिंदापुर पुलिस बदमाश गिरफ्तार

बिंदापुर पुलिस को डेढ़ साल से तड़ीपार एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. 4 मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात में शामिल उसके साथियों की तलाश में जुट गई है.

criminal arrested in bindapur
बिंदापुर पुलिस बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2020, 9:21 PM IST

नई दिल्लीःबिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने डेढ़ साल से तड़ीपार एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तीन मोबाइल और एक चाकू बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है.

बिंदापुर पुलिस ने तड़ीपार बदमाश को किया गिरफ्तार

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार बिंदापुर थाना एसएचओ की देख-रेख में कॉन्स्टेबल मलकीत, इंदर और संदीप पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वह मटियाला स्थित पीएनबी बैंक के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो एक घर से निकल रहा था. पुलिस को देखते ही वह तेज कदमों से चलने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे धर दबोचा.

चाकू और तीन मोबाइल फोन बरामद

उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ जिसके बाद बिंदापुर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर द्वारका सेक्टर 3 के डीपीएस स्कूल के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए.

गिरफ्तारी से 4 मामलों का हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से उत्तम नगर, बिंदापुर और द्वारका नॉर्थ थाना के 4 मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात में शामिल उसके साथियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details