नई दिल्ली : दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. वह दिल्ली के मंगोलपुरी का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी पिछले ढाई साल से फरार चल रहा था. वह अपनी गर्लफ्रेंड और डॉक्टर के बेटे की हत्या के मामले में वांटेड था. इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
गर्लफ्रेंड के लिए किया अपहरण : क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोविड में पैरोल मिलने के बाद आरोपी जेल से निकला और एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. आरोपी दीपक की दोस्ती एक लड़की के साथ थी और उसकी मांगों को पूरा करने और ऐश की जिंदगी जीने के लिए उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर रोहिणी स्थित एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे हरियाणा के घरौंदा ले गए और उसके पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पिता द्वारा मांग पूरी नहीं की गई तो दीपक और उसके साथियों ने लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को एक कार में फेंक दिया. इस मामले में आरोपी दीपक और उसके साथियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.