नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का गुरुग्राम कनेक्शन ढूंढ निकाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर सात एक्टेंशन हाउसिंग बोर्ड के मकान 67 पर पहुंचकर विक्की शर्मा उर्फ जंगली और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. आरोप है कि हिरासत में लिए गए पांचों आरोपी इसी मकान में आकर रुके थे. वही, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 120 बी और UAPA के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच स्पेशल सेल कर रही है.
आरोपी विक्की शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. वह 80/90 के दशक में फौजी गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. वहीं पड़ोसियों व आरडब्ल्यूए पदाधिकारी ने भी उसके चाल-चलन को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले 18 साल से इसी मकान में रह रहा है. बताया जा रहा है कि पांचों आरोपी विक्की के दोस्त थे. क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला कि आरोपी विक्की एक एक्सपोर्ट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था.