नई दिल्ली: दिल्ली में हुए एक दंगे और मर्डर के सनसनीखेज मामले में वांटेड को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मंगोलपुरी के रहने वाले शहजाद के रूप में हुई है. इसके ऊपर पिछले साल कई धाराओं में मामले दर्ज किये गए थे. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था. क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पिछले साल 9 सितंबर को हत्या की वारदात हुई थी. जिसमें मंगोलपुरी इलाके में अरमान नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी और उसमें कई लोग घायल हुए थे.
उस मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया था और 8 लोग गिरफ्तार किए गए थे. बाद में तीस हजारी कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी. पूछताछ में शहजाद ने पुलिस को बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने परिवार को सास-ससुर के पास छोड़ दिया था. इधर-उधर ठिकाना बदलकर मेवात वाले इलाके में रह रहा था.
AATS स्टाफ की टीम ने ऑटो लिफ्टर को दबोचा
दक्षिणी दिल्ली जिला के AATS स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ चोरी के दो दोपहिया वाहन बरामद किये गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप उर्फ राहुल(26) निवासी जिला फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे कई बार वाहन चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है. आरोपी की निशानदेही पर एक और चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई जो उसने मेवात में एक व्यक्ति को भेजी थी. फिलहाल रिसीवर के बारे में और जानकारी विकसित की जा रही है.