दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: दिल्ली दंगे और मर्डर के मामले में वांटेड आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा - स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव

दिल्ली दंगे और मंगोलपुरी में हुए एक मर्डर के मामले में वांटेड आरोपी सहित चार बदमाशों को अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की विधिक कार्यवाहियों में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए एक दंगे और मर्डर के सनसनीखेज मामले में वांटेड को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मंगोलपुरी के रहने वाले शहजाद के रूप में हुई है. इसके ऊपर पिछले साल कई धाराओं में मामले दर्ज किये गए थे. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था. क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पिछले साल 9 सितंबर को हत्या की वारदात हुई थी. जिसमें मंगोलपुरी इलाके में अरमान नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी और उसमें कई लोग घायल हुए थे.

उस मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया था और 8 लोग गिरफ्तार किए गए थे. बाद में तीस हजारी कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी. पूछताछ में शहजाद ने पुलिस को बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने परिवार को सास-ससुर के पास छोड़ दिया था. इधर-उधर ठिकाना बदलकर मेवात वाले इलाके में रह रहा था.

AATS स्टाफ की टीम ने ऑटो लिफ्टर को दबोचा

दक्षिणी दिल्ली जिला के AATS स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ चोरी के दो दोपहिया वाहन बरामद किये गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप उर्फ राहुल(26) निवासी जिला फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे कई बार वाहन चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है. आरोपी की निशानदेही पर एक और चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई जो उसने मेवात में एक व्यक्ति को भेजी थी. फिलहाल रिसीवर के बारे में और जानकारी विकसित की जा रही है.

गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गीता कॉलोनी के पिंडी चौक से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के दो वाटर मीटर और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मलकीत सिंह(32) और अमनदीप सिंह(41) के तौर पर हुई है. मलकीत पर पहले से 5 मामले जबकि अमनदीप सिंह पर एक मामला दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी से गीता कॉलोनी थाने में दर्ज तीन मामलों का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सीआर पार्क थाना SHO निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details