दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मालिक के 25 लाख लेकर भागा नौकर मथुरा से हुआ गिरफ्तार, पैसे लेकर रिश्तेदार अभी भी है फरार - house servant

आरोपी नौकर ने बताया कि उसने 25 लाख रुपये अपने रिश्तेदार को दे दिये हैं. हालांकि जिस रिश्तेदार के बारे में आरोपी ने बताया है उनका फोन बंद है और पूरा परिवार गायब है.

मालिक के 25 लाख लेकर भागा नौकर मथुरा से हुआ गिरफ्तार, अभी नहीं हुई रकम बरामद etv bharat

By

Published : Aug 3, 2019, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: बिजनेसमैन के 25 लाख रुपये लेकर फरार हुआ नौकर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है. स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड-1 की पुलिस टीम ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है.

मथुरा से हुआ गिरफ्तार

डीसीपी डॉक्टर जॉय टर्की ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नौकर का नाम प्रवीण है. जिसे शुक्रवार की रात मथुरा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर चोरी किए गए कैश के बारे में पता कर रही है. आरोपी नौकर ने बताया कि उसने 25 लाख रुपये अपने रिश्तेदार को दे दिये हैं. हालांकि जिस रिश्तेदार के बारे में आरोपी ने बताया है उनका फोन बंद है और पूरा परिवार गायब है.

पानीपत के हैं बिजनसमैन

नेताजी सुभाष प्लेस थाने में शिकायतकर्ता अंकित मित्तल ने मामला दर्ज करवा रखा था. इस मामले में एसीपी अरविंद यादव की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर आशीष, हेड कांस्टेबल विकास, धर्मेंद्र, कांस्टेबल विक्रम, परमिंदर की टीम ने 25 लाख लेकर फरार नौकर के बारे में पता लगाया और फिर उसे मथुरा में ट्रेप कर लिया. बिजनेसमैन अंकित मित्तल पानीपत के समालखा के रहने वाले हैं और उनका दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में ऑफिस है. 17 जुलाई को उन्होंने अपने नौकर को 25 लाख रुपये दूसरे ऑफिस में पहुंचाने के लिए दिए थे लेकिन नौकर रुपये देने की बजाय रकम लेकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details