नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों (Delhi government hospitals) और वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीकाकरण (Delhi vaccination) कल से बंद रहेगा. दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए मंगलवार सुबह तक 5.50 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध थीं. जिनमें 5.44 लाख कोविशील्ड और 8 हजार कोवैक्सीन की डोज शामिल थीं.
70 वार्डों में अभियान की शुरुआत
दिल्ली के 70 वार्डों में जहां वोट वहीं वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई है. इसके तहत जहां पर व्यक्ति वोट डालने जाता है, उसी बूथ पर उनके लिए वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) बनाया गया है. केजरीवाल सरकार की टीमें बूथ के हिसाब से लोगों के पास जा रही है और 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवायी है, उनके लिए स्लॉट बुक कर रही है.
आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी (AAP MLA Atishi) ने आज शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी कर कहा कि दिल्ली में 7 जून को 66,082 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है. जिसमें से 33,696 लोगों को पहली और 32,386 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. अभी तक 57,33,418 लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी हैं. इनमें से 13 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है.
दिल्ली में दो दिन पहले 18 से 44 वर्ष की श्रेणी के लिए कोवैक्सीन की आपूर्ति आ गई. जिसकी वजह से युवाओं को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू हो गया है.