नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति ने कथित रूप से 10 वर्षीय घरेलू सहायिका को पीट दिया था. इस मामले में आदालत ने गिरफ्तार महिला पायलट के पति को आज गुरुवार को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. जबकि, आरोपी महिला पायलट को कल ही कोर्ट में पेशी के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया था.
महिला पायलट और पति को भीड़ ने पीटा था: एक प्राइवेट एयरलाइंस की महिला पायलट और उसके पति की भीड़ द्वारा पिटाई के मामले में पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान जीतन सिंह, गुड्डू और अनिल के तौर पर हुई है. यह सभी द्वारका के बागदौला कॉलोनी के आसपास के रहने वाले हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है. अभी और लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला:गौरतलब है कि बुधवार सुबह द्वारका सेक्टर 8 के d2 ब्लॉक के बागडोला इलाके में 10 साल की डोमेस्टिक हेल्प के रूप में काम करने वाली बच्ची के साथ कपल ने मारपीट किया था. आरोप है कि उसके हाथ को प्रेस से जला दिया गया था. जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो उन्होंने आरोपी महिला और उसके पति को घर से बाहर खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी वायरल हो गया था.