दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: महंगे शौक पूरा करने के लिए कपल बना चोर, पुलिस ने पहुंचा दिया तिहाड़ - दिल्ली अपराध

दिल्ली पुलिस की टीम ने चोरी के मामले में कपल को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि कपल ने फाइनेंसियल रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2023, 8:51 PM IST

नई दिल्ली:हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला दीपक राणा उर्फ सुखू का सपना यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर फेमस होना था. इसी बीच उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए एक लड़की से हो गई. दोस्ती कुछ दिन के बाद प्यार में बदल गया और फिर दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद परिवार को छोड़कर यह लोग किराए के मकान में रहने लगे और बाद में ड्रग्स एडिक्ट हो गए.

फाइनेंसियल रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए इन्होंने छोटी मोटी नौकरी भी की. लेकिन जब उससे लाइफ स्टाइल चेंज होता नजर नहीं आया तो फिर ऑटो लिफ्टिंग की शुरुआत कर दी. इसी कड़ी में नजफगढ़ इलाके में 14-15 अगस्त की रात रोहतक लौटने के दौरान मोटरसाइकिल चोरी कर ली. सीसीटीवी ने इसकी किस्मत के साथ धोखा दे दिया. पुलिस ने उसी फुटेज की मदद से उसे गिरफ्तार कर कपल को तिहाड़ जेल पहुंचा दिया.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक राणा और प्रीति हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके स्टार बनना चाहताा था. पूछताछ में यह भी पता चला की दीपक पर पहले से हरियाणा के ही गन्नौर में एक और मामला दर्ज है.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने वांटेड को दबोचा:दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट की सनसनीखेज मामले को अंजाम देने के मामले में रोहित दायमा को रोहिणी कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार कर लिया है. यह दिल्ली के रानी बाग इलाके का रहने वाला है. इसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग 3 साल पहले पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर इलाके में 10 लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि हरिनगर पुलिस को इस आरोपी रोहित की लंबे समय से तलाश थी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल लिया है. वो जल्द पैसा कमाने के चक्कर में लोकल क्रिमनल के सम्पर्क में आया था. फिर अपराध की दुनिया में शामिल हो गया.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Crime: तमंचे की नोक पर लूटी सोने की अंगूठी, CCTV की मदद से दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दबोचा
  2. Thief Arrested: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा दो शातिर चोर, गहने और पिकअप वैन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details