दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हथियार ले वारदात को देने जा रहा था अंजाम, दिल्ली पुलिस ने रास्ते से ही उठा लिया - कई मामले दर्ज

द्वारका डिस्ट्रिक्ट में पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ पकड़ा है. बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था. लेकिन पुलिस ने वक्त रहते उसे दबोचकर गिरफ्तार कर लिया.

हथियार से वारदात

By

Published : Oct 7, 2019, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने के पेट्रोलिंग स्टाफ ने हथियार के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है. टीम को गश्ती के दौरान एक संदिग्ध जाता दिखा जिसके बाद उसे पकड़ा गया.

हथियार ले वारदात को देने जा रहा था अंजाम

डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि रात के समय अपनी प्राइवेट कार से हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल सुरेश और दिनेश पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने सुरकपुर प्लाई फैक्टरी के पास एक लड़के को देखा. जो हर 10 मीटर की दूरी पर बाइक रोक-रोककर चला रहा था.

बदमाश के पास हथियार बरामद
पुलिस टीम को शक होने पर उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन पुलिस की बात अनसुनी कर बाइक सवार ने भागने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली.

तलाशी में पुलिस टीम को उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल, और 2 कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी का नाम दीपक उर्फ प्रदीप है और उसने ये बाइक नजफगढ़ के नंगली डेरी से चुराई है.

पहले से 13 मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक पर पहले से ही 13 मामले दर्ज है. इस बार वो किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था. लेकिन पुलिस ने वक्त रहते उसे दबोचकर गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details