नई दिल्लीः आईपी यूनिवर्सिटी के 19 प्रोग्राम्स की सेंट्रलाइज ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए च्वाइस फीलिंग का अवसर मंगलवार तक उपलब्ध है. इन प्रोग्राम में एमएएमसीए, एम-एससी इंवायरमेंट मैनेजमेंट, एमए-इंग्लिश, बी-एससी, योग़, एम- एड, एम-एससी, बीबीए, बीएजेएमसी, बी-टेक, एम-एससी, बी-कॉम, बी-एड, एमए-इकॉनोमिक्स, बीए;-इंग्लिश, एम-एससी, योग, बी-एससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक, बीए-एकोनोमिक्स, एम-एससी, मेडिसिनल एंड ड्रग और एलएलएम शामिल है.
IPU में 19 प्रोग्रामों के लिए काउंसिलिंग मंगलवार तक - दिल्ली शिक्षा समाचार
आईपी यूनिवर्सिटी के 19 प्रोग्राम्स की सेंट्रलाइज ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए च्वाइस फीलिंग मंगलवार तक कर सकते हैं. च्वाइस फीलिंग शेडयूल और विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइटों पर उपलब्ध है. इन प्रोग्राम्स के लिए फर्स्ट काउंसिलिंग का परिणाम तीन और चार अगस्त को जारी किया जाएगा.
आईपी यूनिवर्सिटी
इन प्रोग्रामों की सूची च्वाइस फीलिंग शेडयूल और विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइटों पर उपलब्ध है. इन प्रोग्राम्स के लिए फर्स्ट काउंसिलिंग का परिणाम तीन और चार अगस्त को जारी किया जाएगा.