दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फ्लाई ओवर के नीचे गंदगी का ढेर, पूर्व पार्षद ने बताया दिल्ली कैंट का कूड़ा - र्व पार्षद प्रमोद तंवर

नारायणा रिंग रोड फ्लाई ओवर के नीचे जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा है, जबकि सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे है. कूड़ा जमा होने से इलाके में बदबू आ रही है.

Former councilor Malti Verma
पूर्व पार्षद मालती वर्मा

By

Published : Feb 3, 2021, 1:24 PM IST

ई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के करोलबाग में सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते वार्डों की कॉलोनियों में कूड़े के ढेर जमा है. नारायणा रिंग रोड फ्लाई ओवर के नीचे गंदगी का ढेर लगा हुआ है. वहीं पूर्व पार्षद मालती वर्मा ने अपने ही वार्ड के कूड़े को दिल्ली छावनी का कूड़ा बता दिया. उधर वार्ड पूर्व पार्षद प्रमोद तंवर ने कहा कि इस वार्ड की सफाई एमसीडी ही करती है, जबकि दिल्ली केंट वार्ड के कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर ने कहा कि वार्ड 104 निगम में आता है.

104 वार्ड की पूर्व पार्षद मालती वर्मा ने बताया कि फ्लाई ओवर के नीचे जगह-जगह जमा है और जनता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यह कूड़ा दिल्ली सरकार की PWD विभाग के अंतर्गत आता है और पार्षद-विधायक जनता की परेशानी को नहीं समझ रहे हैं. पूर्व पार्षद प्रमोद तंवर ने बताया कि वह अपने कार्यकाल के दौरान एनओसी लेकर आया था. जबकि गांव वालों के लिए फ्लाई ओवर बना. उन्होंने कहा कि यहां से निगम द्वारा गंदगी उठाया जाता है.

यह भी पढ़ेंः-सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से कलंदर कॉलोनी में फैला कूड़ा

इसी बीच कंग्रेस पार्षद संदीप तंवर ने खुद ही गंदगी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वार्ड 104 नारायणा राजेंद्र नगर विधानसभा में आता है. आप संगठन मंत्री मनोज तंवर ने बताया कि कूड़ा दिल्ली छावनी का नहीं है, ब्लकि यह निगम का इलाका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details