नई दिल्लीः राजधानी में करोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए एसडीएमसी के पूर्व महापौर व जनकपुरी के निगम पार्षद नरेंद्र चावला ने भी वीडियो जारी कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने की अपील की है.
पार्षद नरेंद्र चावला ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जनकपुरी के निगम पार्षद नरेंद्र चावला ने वीडियो जारी कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने यह भी अपील की है कि लोग उन लोगों को भी जागरूक करें जो, अभी भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
निगम पार्षद नरेंद्र चावला
पार्षद ने जनकपुरी और दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वायरस को हराने के लिए घर में बैठने का जो रास्ता बताया गया है. उसी रास्ते पर चलकर हम लोग अपनी और अपने देशवासियों की सुरक्षा करते हुए कोरोना को जड़ से खत्म कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी अपील की है कि लोग उन लोगों को भी जागरूक करें जो, अभी भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. क्योंकि जितने ज्यादा लोग अपने घरों में रुकेंगे कोरोना उतनी जल्दी देश से खत्म होगा.