नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना (corona) मामलों में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब भी कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही. पहले की भांति ही कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मुस्तैदी से काम किया जा रहा है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर (Chhatarpur) में स्थित भाटी वार्ड के पार्षद महेश तंवर लगातार सेनेटाइजेशन का काम करा रहे हैं.
छतरपुर: भाटी वार्ड के पार्षद महेश तंवर ने इलाके में कराया सेनेटाइजेशन - पार्षद महेश तंवर ने कराया सेनेटाइजेशन
कोरोना महामारी (corona) से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन सख्ती से काम कर रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर (Chhatarpur) में स्थित भाटी वार्ड में पार्षद महेश तंवर द्वारा लगातार अलग-अलग इलाकों में सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है.
महेश तंवर ने इलाके में कराया सेनेटाइजेशन
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
हालातों को सुधारने के लिए बीजेपी (bjp) पार्षद ने जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाला है. लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अलग-अलग जगहों पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने और टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-Delhi Corona: 2 मार्च के बाद से सबसे कम केस, 0.36 फीसदी हुई संक्रमण दर