नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने पर पाबंदियां बढ़ाई गईं. इस दौरान कोरोना योद्धाओं ने अपना अहम योगदान भी दिया. लेकिन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन (SDMC Central Zone) में कार्यरत सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर परेशान होते नजर आ रहे हैं.
SDMC सफाई कर्मचारी यूनियन से जुड़े नवीन वैध ने बताया कि निगम के सेंट्रल जोन में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की कई मांगें हैं, जहां पर सैकड़ों की संख्या में अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी नहीं किया जा सका. साथ ही डेली बेसिस पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है.
सफाई कर्मचारियों की सुध नहीं ले रहा निगम ये भी पढ़ें-EDMC : टेंडर प्रक्रिया के लिए अब सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा
वहीं कोरोना के दौरान कर्मचारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर, मास्क, गलैप्स मुहैया नहीं कराए जाते हैं. जिससे उनको कोरोना होने का खतरा बना रहता है इसके अलावा अन्य सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने भी निगम पर आरोप लगाया कि निगम के अधिकारी सफाई कर्मचारियों की मांगों पर सुध नहीं ले रहा है सिर्फ आश्वासन दिया जाता है.
सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने बताया कि उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की है और अपनी समस्याओं के बारे में बताया है.