नई दिल्ली: पालम विधानसभा के अंबेडकर भवन इलाके में स्थानीय विधायक भावना गौड़ द्वारा मुफ्त कोविड-19 जांच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पहुंच कर RT-PCR का टेस्ट करवाया.
दादा देव हॉस्पिटल से सैंपल लेने पहुंची टीम
इस जांच कैंप में भावना गौड़ के आग्रह पर दादा देव हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम टेस्ट के लिए पहुंची और उन्होंने एक-एक कर सभी लोगों का टेस्ट किया. आम आदमी पार्टी के पालम विधानसभा अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि स्थानीय विधायक भावना गौड़ द्वारा इस कोविड-19 जांच कैंप का आयोजन करवाया गया है.