दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में लगातार बढ़ रही कोरोना की संक्रमण दर, फिर भी लोग तोड़ रहे नियम

दिल्ली में कई प्रतिबंधों के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बावजूद लोग इन नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं.

हे FIR दर्ज
FIR दर्ज

By

Published : Jan 16, 2022, 3:38 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोविड के मामलों का ग्राफ कभी ऊपर तो कभी नीचे होता है, लेकिन पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी को भी पार कर चुकी है. इसको लेकर दिल्ली सरकार, डीडीएमए की गाइडलाइंस के मुताबिक, कई सारे प्रतिबंधों के साथ-साथ कर्फ्यू भी लगाती है, बावजूद इसके खूब उल्लंघन कर रहे हैं.

जिसकी वजह से चालान भी खूब हो रहे हैं और धारा 188 के तहत एफआईआर भी दर्ज की जा रही हैं. लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसका आंकड़ा हाल के दो दिनों में पुलिस द्वारा किये चालान और दर्ज की गई एफआईआर की संख्या इस बात को दर्शाती है.

पहला आंकड़ा 12 जनवरी की रात से लेकर 13 जनवरी सुबह पांच बजे कर्फ्यू के दौरान की गई कार्रवाई का है, जिसमें 545 लोगों को चालान किया गया था, जबकि 130 लोगों के खिलाफ 188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें-पांच साल में गोवा के हर परिवार को 10 लाख का फायदा देगी आप सरकार


अगले दिन बाद 14 जनवरी की रात से लेकर 15 जनवरी की सुबह में चालान की संख्या 545 से घटकर भले ही 470 हो गई, लेकिन कर्फ्यू उलंघन को लेकर दर्ज की गई एफआईआर की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई. इस दौरान 234 लोगों के खिलाफ 188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गईं.

हालांकि अब 15 जनवरी की रात से लेकर 17 जनवरी सुबह 5 बजे तक वीकेंड कफ्यू चल रहा है. इस दौरान भी पुलिस सड़क पर एक्टिव होकर कर्फ्यू और कोविड का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन ले रही है. इस दौरान कितने चालान हुए और कितने लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, इसका आंकड़ा सोमवार को ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details