नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोविड के मामलों का ग्राफ कभी ऊपर तो कभी नीचे होता है, लेकिन पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी को भी पार कर चुकी है. इसको लेकर दिल्ली सरकार, डीडीएमए की गाइडलाइंस के मुताबिक, कई सारे प्रतिबंधों के साथ-साथ कर्फ्यू भी लगाती है, बावजूद इसके खूब उल्लंघन कर रहे हैं.
जिसकी वजह से चालान भी खूब हो रहे हैं और धारा 188 के तहत एफआईआर भी दर्ज की जा रही हैं. लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसका आंकड़ा हाल के दो दिनों में पुलिस द्वारा किये चालान और दर्ज की गई एफआईआर की संख्या इस बात को दर्शाती है.
पहला आंकड़ा 12 जनवरी की रात से लेकर 13 जनवरी सुबह पांच बजे कर्फ्यू के दौरान की गई कार्रवाई का है, जिसमें 545 लोगों को चालान किया गया था, जबकि 130 लोगों के खिलाफ 188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.