दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिम विहार की कॉलोनियों में किया जा रहा है सड़कों का निर्माण - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के नांगलोई विधानसभा के पश्चिम विहार इलाके में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया.

Construction work of roads in the colonies of Paschim Vihar in Delhi
सड़कों का निर्माण

By

Published : Mar 2, 2021, 8:18 AM IST

नई दिल्ली:नांगलोई विधानसभा के पश्चिम विहार इलाके में कॉलोनियों की सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है. इनमें से जो सड़कें बनकर तैयार हुई है, उनका जायजा लेने नांगलोई विधानसभा से विधायक रघुविंदर शौकीन पश्चिम विहार पहुंचे.

कॉलोनियों में किया जा रहा है सड़कों के निर्माण
इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए विधायक रघुविंदर शौकीन ने बताया कि पिछले कुछ समय से पश्चिम विहार इलाके की इंटरनल सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें से अब तक एम-7, जीएच-6 और अंबिका विहार की कॉलोनियों की सड़कें बंद कर तैयार हो गई हैं. वहीं बची हुई कॉलोनियों की सड़कें भी लगभग 1 से 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया धन्यवाद

इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार लगातार आम जनता की परेशानियों पर संज्ञान लेते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है. इसलिए वह इन सड़कों के निर्माण के लिए दिए गए फंड के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हैं.

ये भी पढ़ें:-नांगलोई: 10 साल से खुला नाला बन रहा परेशानी, 'नेता जी' नहीं ले रहे सुध

उनके अनुसार, इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी और बेहतर सड़कें होने से वाहनचालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details