नई दिल्ली:नंगली विहार एक्सटेंशन स्थित पीर बाबा मंदिर के सामने की सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे स्थानीय लोग बेहद खुश हैं. सड़क बनने के बाद पिछले पांच सालों से हो रही समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
पीर बाबा मंदिर के सामने की सड़क का निर्माण कार्य शुरू रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं
यह सड़क नजफगढ़ को नांगलोई से जोड़ने के साथ-साथ जय विहार और खेड़ी बाबा पुल की तरफ भी जाती है. यहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. लेकिन पिछले 5 सालों से सड़क की हालत बहुत खराब थी. अभी कुछ समय पहले ही यहां सीवर लाइन डालने का कार्य पूरा किया गया है. जिसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया.
वाहन चालकों की परेशानी खत्म होगी
इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां सीवर लाइन डलने से आम जनता को सुविधा होगी. सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालकों को न धूल मिट्टी की समस्या का सामना करना पड़ेगा और ना ही बड़े-बड़े गड्ढों का. इससे उनके दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-AAP कार्यकर्ताओं ने की प्रत्याशी हाजी इशराक को जीत दिलाने की अपील
उनका कहना है कि जितनी जल्दी सड़क बनेगी उतनी ही जल्दी लोगों की परेशानियां दूर हो जाएंगी. वाहन चालक आसानी से इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकेंगे.