नई दिल्ली:आप देख सकते हैं कि मजदूर सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सामुदायिक भवन का निर्माण सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा करवाया जा रहा है. ताकि आसपास के लोगों को शादियों के साथ अन्य समारोह के आयोजन के लिए महंगे बैंकट हॉल में ना जाना पड़े.
ककरोला में हो रहा सामुदायिक भवन का निर्माण, एयर कंडीशनर भी लगवाए जाएंगे - मल्टीलेवल पार्किंग सुविधाएं दिल्ली द्वारका
द्वारका सेक्टर 16बी और ककरोला गांव के झंडा चौक के पास मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा वाले सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. सामुदायिक भवन के बनने से ककरोला गांव के निवासियों के साथ द्वारका सेक्टर 16बी में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा.
![ककरोला में हो रहा सामुदायिक भवन का निर्माण, एयर कंडीशनर भी लगवाए जाएंगे Construction of community building in Kakrola village in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10444876-838-10444876-1612073806385.jpg)
सामुदायिक भवन में एयर कंडीशनर लगवाए जा रहे
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस सामुदायिक भवन में एयर कंडीशनर लगवाए जा रहे हैं ताकि गर्मी के समय में जब इस समुदायिक भवन में समारोह आयोजित किए जाएंगे तो उनमें शामिल होने वाले मेहमानों को गर्मी की वजह से परेशान न होना पड़े.
ये भी पढ़ें:-कोरोना की निराशा के बाद आशाओं का बजट, जानें क्या हैं गृहणियों की उम्मीदें
इस सामुदायिक भवन के बनकर तैयार होने में अब कुछ ही समय रह गया है जिसके बाद ककरोला गांव और द्वारका सेक्टर 16बी के निवासी इसका लाभ उठा सकेंगे.