नई दिल्ली:द्वारका के गोयला डेयरी के रहने वाले सुमित पाल का ऑटो गाजियाबाद इलाके से चोरी हो गया, जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और बीमा क्लेम किया. लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम को प्रोसेस से करने से मना कर दिया. कंपनी ने कहा कि ऑटो परमिट केवल दिल्ली में था.
इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम प्रोसेस नहीं करने पर ऑटो मालिक ने ऑटो की लूट की झूठी कहानी बनाकर इसकी सूचना द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके में पीसीआर को दी. केस दर्ज होने के बाद मामले में डीसीपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एएटीएस की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा.