नई दिल्ली:भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के दो अलग-अलग थानों में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है. एक शिकायत साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना में दर्ज कराई गई है, जबकि दूसरी शिकायत नई पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मंगलवार रात कुछ एडवोकेट डिफेंस कॉलोनी थाने में पहुंचे थे. उन्होंने इस मामले को लेकर एक लिखित शिकायत दी, जिसे रिसीव कर लिया गया है. हालांकि इन शिकायत के बारे में साउथ डिस्ट्रिक्ट और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
ये है पूरा मामला:दरअसललोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के कारण सोमवार को 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. निलंबित होने वाले सांसदों में लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद शामिल थे. इसके निलंबित सांसद, संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया गया. इसमें कल्याण बनर्जी धनखड़ की नकल कर रहे थे, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. वहीं जगदीप धनखड़ ने अपना मजाक उड़ाने पर सख्त टिप्पणी करते हुए इसे किसानों और जाटों का अपमान बताया.