दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका डीसीपी ऑफिस में संडे को भी कम्युनिटी किचन आयोजन - द्वारका पुलिस

लॉकडाउन में सख्ती बरतने के साथ दिल्ली पुलिस लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं है. इसी क्रम में द्वारका पुलिस छुट्टी होने के बावजूद जरूरमदों को खाना बांट रही है.

community kitchen events at dwarka dcp office during sunday
द्वारका कम्युनिटी किचन

By

Published : Jun 7, 2020, 5:34 PM IST

नई दिल्लीः अनलॉक को शुरू हुए आज सातवां दिन है, लेकिन द्वारका पुलिस के डीसीपी ऑफिस में काम करने वाले कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम संडे के दिन भी लोगों को खाना उपलब्ध करा रही हैं. बताया गया कि डीसीपी ऑफिस में रोजाना कम्युनिटी किचन का आयोजन किया जाता है.

संडे को भी लोगों को खाना खिलाती है द्वारका पुलिस

पुलिस की तरफ से कहा गया कि संडे होने की वजह से अधिकतर स्टाफ छुट्टी पर रहते हैं. ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोग भूखे ना रह जाए, इसलिए पुलिस स्टाफ संडे के दिन भी डीसीपी ऑफिस आकर लोगों के लिए खाना बनाते हैं और बांटते हैं. इस दौरान लोगों को अलग-अलग प्रकार के व्यंजन उपलब्ध कराई जाती है.

बता दें कि द्वारका पुलिस अनलॉक में भी गरीब- जरूरतमंदों की मदद कर रही है, ताकि गरीब लोग लॉकडाउन की मार से उभर कर दोबारा अपने काम धंधे पर वापस लौट सके. बताया गया कि जब तक हालत पहले की तरह सामान्य नहीं होंगे, इसी तरह पुलिस लोगों को खाना खिलाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details