नई दिल्लीः अनलॉक को शुरू हुए आज सातवां दिन है, लेकिन द्वारका पुलिस के डीसीपी ऑफिस में काम करने वाले कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम संडे के दिन भी लोगों को खाना उपलब्ध करा रही हैं. बताया गया कि डीसीपी ऑफिस में रोजाना कम्युनिटी किचन का आयोजन किया जाता है.
द्वारका डीसीपी ऑफिस में संडे को भी कम्युनिटी किचन आयोजन - द्वारका पुलिस
लॉकडाउन में सख्ती बरतने के साथ दिल्ली पुलिस लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं है. इसी क्रम में द्वारका पुलिस छुट्टी होने के बावजूद जरूरमदों को खाना बांट रही है.
पुलिस की तरफ से कहा गया कि संडे होने की वजह से अधिकतर स्टाफ छुट्टी पर रहते हैं. ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोग भूखे ना रह जाए, इसलिए पुलिस स्टाफ संडे के दिन भी डीसीपी ऑफिस आकर लोगों के लिए खाना बनाते हैं और बांटते हैं. इस दौरान लोगों को अलग-अलग प्रकार के व्यंजन उपलब्ध कराई जाती है.
बता दें कि द्वारका पुलिस अनलॉक में भी गरीब- जरूरतमंदों की मदद कर रही है, ताकि गरीब लोग लॉकडाउन की मार से उभर कर दोबारा अपने काम धंधे पर वापस लौट सके. बताया गया कि जब तक हालत पहले की तरह सामान्य नहीं होंगे, इसी तरह पुलिस लोगों को खाना खिलाती रहेगी.